स्वास्थ विभाग ने नोएडा में पहले मरीज में कोरोना वायरस से पुष्टि की है। इसका दिल्ली के अस्पताल में इलाज चल रहा है। इसके साथ ही परिवार के तीन अन्य लोगों के सैंपल जांच के लिए भरे गए हैं।
जानकारी के अनुसार के नोएडा का रहने वाला यह व्यक्ति गाइड का काम करता है। इटली से आगरा और जयपुर घूमने आए यात्रियों के संपर्क था। संक्रमित होने की संभावना के चलते दो सप्ताह पहले जांच के लिए सैंपल भेजे गए थे।
इस व्यक्ति का घर दिल्ली के साथ नोएडा में भी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनुराग भार्गव ने बताया कि दिल्ली के एनसीडीसी ने इस मरीज़ में कोरोना वायरस की पुष्टि की है, लेकिन अभी पुणे स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी की रिपोर्ट हमें नहीं मिली है।
यह 14 दिन पहले का केस है। मरीज़ का इलाज चल रहा है। जल्द ही मरीज की पुणे से रिपोर्ट आ जाएगी।