पाकिस्तान के सिंध में मंदिर पर हमला, माता रानी की मूर्ति से तोड़फोड़

पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. अल्पसंख्यकों के खिलाफ वहां भेदभाव का सिलसिला लगातार जारी है. एक बार फिर वहां कुछ लोगों ने मंदिर पर हमला (Hindu temple vandalised) किया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सिंध प्रांत में माता रानी भातियानी मंदिर में तोड़फोड़ की गई है. इसी महीने वहां पवित्र धर्मस्थल ननकाना साहिब (Nankana Sahib Gurdwara) पर भी पत्थरबाज़ी की गई थी.

मूर्ति पर काला रंग फेका
पाकिस्तानी पत्रकार नायला इनायत ने दावा किया है कि सिंध में माता रानी भातियानी के मंदिर में तोड़फोड़ की गई है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर यहां की चार तस्वीरें भी शेयर की है. इसमें देखा जा सकता है कि किसी ने मूर्ति पर काला रंग डाल दिया इसके अलावा तोड़फोड़ भी की गई है. साथ ही मंदिर को भी तोड़ने की कोशिक की गई है. नायला ने लिखा है, 'सिंध में अब एक और हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की गई है. थारपरकर के चाचरो में भीड़ ने माता रानी भातियानी मंदिर में पवित्र मूर्ति और ग्रंथों को खासा नुकसान पहुंचाया है.'