न्यूजीलैंड का 11 साल का लड़का है दुनिया में सबसे कम उम्र का पिता

पिछले दिनों ये खबर सुर्खियों में थी कि रूस में 10 साल का लड़का पिता बनने वाला है. जो लड़की गर्भवती है, उसकी उम्र 13 साल है. हालांकि इस बात की पुष्टि डॉक्टर कई टेस्ट के बाद भी नहीं कर सके कि होने वाले बच्चे का पिता 10 साल का लड़का ही है. लेकिन दुनियाभर में ये बहस जरूर छिड़ गई कि किस उम्र में कोई लड़का और लड़की पिता और मां बन सकते हैं. वैसे कई साल पहले न्यूजीलैंड में एक ऐसा ही मामला अदालत तक पहुंचा था. उसमें बच्चे की उम्र 11 साल थी. इस बच्चे को दुनिया में अब तक का सबसे युवा पिता कहा जाता है.


 न्यूजीलैंड की साइट स्टफ सीओ एनजेड ने इस बारे में रिपोर्ट छापी. इसमें बच्चे का नाम गोपनीय रखा गया. लेकिन कोर्ट में जो रिकॉर्ड पेश हुए उससे पता लगा कि ये घटना हुई है. मां बनने वाली महिला की उम्र 36 साल थी. वो एक प्राइमरी स्कूल में टीचर थी. महिला गर्भवती हो गई.


टीचर को हुई सजा 


हालांकि ये मामला इसलिए कोर्ट में पहुंचा,क्योंकि प्राइमरी के छात्र ने अपने प्रिंसिपल से इसकी शिकायत कर दी थी. टीचर को सजा हुई लेकिन ये माना गया कि ये 11 साल का बच्चा दुनिया का सबसे युवा पिता है. न्यूजीलैंड के रिकॉर्ड कहते हैं कि वर्ष 2008 में उनके यहां 15 साल से कम उम्र के 11 पिता थे जबकि 2007 में ये आंकड़ा 15 का था.