बुर्ज खलीफा भारत के 71 वें गणतंत्र दिवस पर तिरंगा के रंगों से जगमगाया

दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa) को भारत (Bharat) के 71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा के रंगों से जगमगाया गया. खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार रविवार रात 08 बजकर 10 मिनट पर बुर्ज खलीफा टावर को दो मिनट के लिए भारतीय राष्ट्रध्वज तिरंगा के रंगों वाली रोशनी से नहला दिया गया.


गल्फ न्यूज ने खबर दी है कि दुबई में भारतीय वाणिज्य दूतावस के अनुसार हजारों प्रवासी भारतीय दुनिया की इस सबसे बड़ी बिल्डिंग पर यह नजारा देखने पहुंचे. रविवार को संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) में भारतीय मिशन द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सैंकड़ों प्रवासी भारतीयों ने हिस्सा लिया. संयुक्त अरब अमीरात में भारत के राजदूत पवन कपूर ने अबू धाबी में भारतीय दूतावास के परिसर पर तिरंगा फहराया.


दुबई में भारतीय महावाणिज्य दूत विपुल ने वाणिज्य दूतावास में ध्वजारोहण किया. बुर्ज खलीफा पर आस्ट्रेलिया (Australia) के झंडे के रंगों को भी प्रदर्शित किया गया, क्योंकि उस देश का भी राष्ट्रीय दिवस 26 जनवरी को ही था.